साइक्लॉथोन के लिए दस हजार से अधिक का हुआ रजिस्ट्रेशन, मुख्यमंत्री 17 को दिखाएंगे साइकिल यात्रा का हरी झंडी

Newz World Hindi's
सिरसा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सिरसा में 16 व 17 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर अधिकारी पूरी जिम्मेवारी के साथ सभी तैयारियां पूर्ण रखें। मुख्यमंत्री 17 सितंबर को साइक्लॉथोन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता शुक्रवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश।
उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन रैली के सफल आयोजन को लेकर सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित जिम्मेवारी का निर्वहन बेहतरीन तरीके से करें और भव्य कार्यक्रम का एक उदाहरण पेश करें। यह कार्यक्रम समाज में फैल रही नशे जैसी सामाजिक बुराई को रोकने तथा लोगों में जागरूकता लाने के मकसद से किया जा रहा है। साइक्लोथॉन रैली में अधिक से अधिक भागीदारी करवाएं, ताकि हर व्यक्ति तक साइक्लोथॉन रैली का संदेश पहुंचे।
उपायुक्त ने बताया कि साइक्लोथॉन के लिए अभी तक दस हजार से अधिक का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उन्होंने कहा कि शहर में साइक्लोथॉन 14 किलोमीटर की होगी। जहां-जहां से साइक्लॉथोन गुजरेगी वहां पर संबंधित विभाग के अधिकारी पानी व अन्य व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित करें, ताकि साइक्लोथॉन प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री 16 सितंबर को शहर में जन संवाद कार्यक्रम भी करेंगे। जन संवाद कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जाएं। सभी अधिकारी जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
साइक्लोथॉन को लेकर युवाओं में जोश, जिलावासी बढ़चढ़कर करें भागीदारी :
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा नशा के खिलाफ चलाई गई साइक्लोथॉन मुहिम को लेकर युवाओं में भारी जोश है। इसके लिए शहर व गांवों से युवाओं, विभागों, संस्थाओं सभी ने भागीदारी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन्होंने जिलवासियों से अपील करते हुए कहा कि नशा के खिलाफ एकजुट हों और साइक्लॉथोन में अधिक से अधिक भागीदारी करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, एसडीएम राजेंद्र कुमार, एसडीएम वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम सुरेश रावेश, सिटीएम अजय सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।