राष्ट्रीय कोर्डिनेटर का दौरा बसपा को देगा रफ्तार: रोहित गर्वा
बसपा के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर का पांच दिवसीय दौरा 20 सितंबर से

Newz world Hindi's, Sirsa
सिरसा। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव रोहित गर्वा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी हरियाणा प्रदेश नेतृत्व व जिला कमेटी का विधानसभा स्तर पर बैठकों की समीक्षा जारी है। उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने के लिए पांचों विधानसभा क्षेत्रों पर डो-टू-डोर विधानसभा स्तरीय बैठक करते हुए सिरसा जिले के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया जा रहा है, जिसे आगामी 20 सितंबर से रफ्तार मिलेगी। उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद सैक्टर कमेटियों की समीक्षा करने व लोकसभा स्तरीय कैडर संगठन समीक्षा बैठक लेने के लिए सिंतबर महीने में इन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करेंगे। गर्वा ने मा. आकाश आनंद के दौरे के कार्यक्रम बारे बताया कि लोकसभा फरीदाबाद-गुडग़ांव, पृथला में 20 सितंबर 2023, लोकसभा अंबाला-कुरुक्षेत्र में 22 सितंबर 2023, लोकसभा रोहतक-भिवानी, में 24 सितंबर 2023, लोकसभा करनाल-सोनीपत, असंध में 26 सितंबर 2023, लोकसभा हिसार-सिरसा में 28 सितंबर 2023 को दौरा रहेगा। इस कार्यक्रम को लेकर वे डोर-टू-डोर जाकर आमजन से आह्वान करेंगे। इस अवसर पर लीलूराम आसाखेड़ा प्रदेश सचिव बसपा, जिलाध्यक्ष भूषणलाल बरोड, लोकसभा प्रभारी गुरदीप कंबोज, प्रदीप कागदाना, जिला सचिव पुष्पेंद्र शास्त्री, जिला सचिव बुल्लेशाह, जिला सचिव सुभाष गंगा, जिला सचिव रवि पनिहारी, हलकाध्यक्ष रानियां सुरेश बणी, हलकाध्यक्ष डबवाली लीला कृष्ण, सुरेश गांधी हलकाध्यक्ष ऐलनाबाद, बंसीलाल दहिया हलकाध्यक्ष सिरसा, जसवंत हलकाध्यक्ष कालांवाली सहित अनेक बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।