कोई भी सरकार नहीं चाहती हिंसा फैले, पर कानून व्यवस्था को लेकर शासन -प्रशासन की सतर्कता जरूरी:गोपाल कांडा

Newz World Hindi's, Sirsa
चंडीगढ़ /सिरसा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहरा’यमंत्री, हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने कहा कि उनके द्वारा लिखे गए पत्र पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव शाहपुर बेगू के ग्रामीण एरिया में पिछले तीन साल से बंद पड़ी रजिस्टरी खोल दी गई है। उन्होंने थेहड़ विस्थापितों, ऑटो मार्केट के विकास, धिंगतानियां खरीफ चैनल सहित अन्य मुद्दों को सदन के पटल पर रखा। नूंह हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार नहीं चाहती कि हिंसा फै ले पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रहने के लिए शासन -प्रशासन की सतर्कता जरूरी है।
वे मंगलवार देर शाम को विधानसभा सत्र के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कि उनके विधानसभा क्षेत्र शाहपुर बेगू ग्रामीण एरिया में पिछले तीन सालों से रजिस्टरी बंद पड़ी थी, इस बारे में बेगू के लोग उनसे मिले और रजिस्टरी खुलवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया तो उन्होंने जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इस बारे में 29 अगस्त को भू अभिलेख हरियाणा के निदेशक ने उपायुक्त सिरसा को पत्र लिखकर कहा है कि गांव शाहपुर बेगू के ग्रामीण एरिया में पिछले तीन साल से बंद पडी़ रजिस्टरी चालू कर दी गई है। अब शाहपुर बेगू के ग्रामीण बंद पड़ी रजिस्टरी क रा सकेंगे। नूंह हिंसा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गोपाल कांडा ने कहा कि कोई भी सरकार नहीं चाहती कि हिंसा फैले पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रहने के लिए शासन -प्रशासन की सतर्कता जरूरी है। 28 अगस्त को प्रशासन और शासन सतर्क रहा तो यात्रा का आयोजन शांति के साथ हुआ।
उन्होंने बताया कि थेहड़ विस्थापितों, ऑटो मार्केट के विकास, धिंगतानियां माइनर सहित अन्य मुद्दों को सदन के पटल पर रखे गए। सिरसा विधानसभा क्षेत्र के हजारों किसानों की करीब 10 हजार एकड़ कृषि भूूमि की ङ्क्षसचाई के लिए स्वीकृत हो चुके धिंगतानियां खरीफ चैनल के लिए भूमि अधिग्रहण करते हुए इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाए ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके, फसलों की सिंचाई प्रभावित न हो सके। इस विषय में 96 प्रतिशत किसानों की ओर से भूमि प्रदान करने के लिए लिखित में सहमति स्वीकृति पत्र जमा करवाए हुए है पर अभी तक कार्य लंबित हैं। किसानों के हित में धिंगतानियां खरीफ चैनल के निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल धिंगतानियां माइनर बनने का 05 साल से हो रहा इंतजार है। संबंधित किसानों को जमीन की मुआवजा राशि बढक़र मिलनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि सिरसा का ऑटो मार्केट का मामला भी रखा गया। पिछले कई सालों से इसका विकास रूका हुआ है। जिसके चलते ऑटो व्यवसायी काफी परेशान है। सडक़ेंं, गलियां फुटपाथ टूट चुके हैं स्ट्रीट लाइट बंद है, दुकानों और प्लाट की रजिस्टरी और उनके ट्रांसफर पर रोक लगाई हुई है। विधायक ने मांग की है कि ऑटो मार्के ट में विकास कार्य शुरू करवाए जाए और प्लाट च दुकानों की रजिस्टरी और ट्रांसफर पर लगी रोक हटाई जाए। इसके साथ ही करीब 800 थेहड विस्थापित परिवारों का मामला रखा गया। उन्हें अस्थायी रूप से हाऊसिंग बोर्ड के फ्लैट में बसाया गया जहां पर सीवर, पीने का पानी और बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं का अभाव है, पंजाब हरियाणा उ"ा न्यायालय की ओर से इन विस्थापित परिवारों को स्थायी निवास देने के आदेश जारी किए हुए हैं पर अभी तक इन्हें स्थायी निवास उपलब्ध नहीं करवाए गए है। बाढ़ को लेकर पूछे गए सवाल पर गोपाल कांडा ने कहा कि नहरों की समय पर सफाई न होना और नहर-नदी के तटबंधों की मरम्मत ने होने से ही बाढ़ ने कहर बरपाया था, माना कि बाढ़ प्राकृतिक आपदा है पर उसे लेकर पहले से ही प्रबंध होने चाहिए थे। हरियाणा लोकहित पार्टी के विस्तार को लेकर गोपाल कांडा ने कहा कि शीघ्र हरियाणा लोकहित पार्टी का विस्तार होगा।