सोशल मीडिया व यू- ट्यूब चैनलों पर अफवाहें फैलाकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण
नूंह प्रशासन ने जल अभिषेक यात्रा आयोजित करने की अनुमति नही दी है

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा :हरियाणा के नूंह क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा तथा आगजनी को मद्धेनजर रखते हुए वहां के प्रशासन ने जल अभिषेक यात्रा निकालने की अनुमति प्रदान नही की है, जिसे लेकर संभावित स्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर गई है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस संबंध में जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस को लेकर जहां जिला पुलिस जहां पूरी तरह से अलर्ट है,वहीं पुलिस प्रशासन की औऱ से आमजन से अपील है कि समाज के सभी लोग किसी भी अफवाह व बहकावे में आकर यात्रा पर न जाए तथा आपसी भाई चारे को खराब न करें और समाज में सौहार्दपूर्ण वातारण को पूरी तरह कायम रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें । उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप,ट्विटर,फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट पर लोग आमजन को यात्रा को लेकर आमजन गुमराह कर सकते है,इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहें । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें तथा आमजन के साथ बेहतर तालमेल बनाकर रखें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं ,कि अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय रहे ताकि सामाज के सभी लोगों का आपसी भाई चारा कायम रहे । इसके अलावा सभी थाना प्रभारी फेसबुक, टि्वटर तथा इंस्टाग्राम इत्यादि पर साइबर हेल्प डेस्क की मदद से पैनी नजर रखें तथा झूठी खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित कर समाज में भ्रम तथा दहशत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस संबंध में फर्जी खबरें डालकर व अफवाहें फैला कर समाज का माहौल खराब करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी तथा उन्हें भी जेल जाना पड़ सकता है । उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैला कर समाज में सांप्रदायिक दंगे,भ्रम, घृणा,दहशत और दुश्मनी फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर झूठी और बेबुनियाद खबरें तथा अफवाह फैलाने से समाज में अशांति, संप्रदायिकता व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, जोकि अपराध की श्रेणी में आता है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार तथा अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए एएसपी दीप्ति गर्ग की अध्यक्षता में गठित टीम में साइबर सेल तथा साइबर थाना के एक्सपर्ट शामिल किए गए हैं,जोकि सोशल मीडिया पर जिला से संबंधित सभी खबरों पर नजर रखेंगे तथा झूठी अफवाह फैला कर समाज को भ्रमित करने वालों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, इस दौरान कुछ लोग समाज में भ्रम तथा अफवाह फैलाने के लिए पोस्ट तैयार कर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं, जिससे घरों में बैठे लोगों के बीच दहशत फैल जाती है ।