तेरापंथ महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

सिरसा। आचार्य श्री महाश्रमण की विदुषी शिष्या समणी जयन्त प्रज्ञा एवं सन्मति प्रज्ञा के सान्निध्य में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महिला मण्डल की नई टीम का 2023-2025 शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल के मंगलाचरण से हुआ।
इस अवसर पर निदेशिका समणी जयन्त प्रज्ञा ने नेतृत्व को लोकप्रिय बनने के सात सूत्र नेता के चेहरे पर मुस्कुराहट होनी चाहिए। समय की पाबंदीह, शिष्टाचार, धैर्य, विचारपूर्वक कार्य करना, अनुशासित आवेश और कुतर्क में नहीं जाना, ये सूत्र पद पर रहने वाले व्यक्ति को सफलात तथा जनप्रिय बनाने में योगभूत होते हैं। समणी सन्मति प्रज्ञा ने कहा कि जो शपथ ली गई है, उसके शब्दों और नियमों को याद रखें। इससे संगठन स्वस्थ और मजबूत बनता है। ऐसा कोई भी न करें, जिससे संघ समाज, परिवार और स्वयं की छवि में धुंधलापन आए।
समणी जी ने सभी शपथ की पूरी शब्दावली को विस्तार से बताया। नवनिर्वाचित अध्यक्षा कुसुमलता जैन को निवर्तमान अध्यक्षा सुमन गुजरानी ने शपथ ग्रहण करवाई। अध्यक्षा की शपथ के पश्चात कुसुमलता ने अपनी पूरी टीम को शपथ दिलाई। कुसुममलता ने अपने अभिभाषण में कहा कि समाज का साथ होता है, तब ही विकास होता है। हमारी निवर्तमान टीम ने अच्छा काम किया है। जहां से उन्होंने छोड़ा है, वहां से हमें आगे बढऩा है। पहला कार्य करना है कन्या सुरक्षा सर्कल का। पूरी टीम और सभी बहनों के साथ से इस कार्य को शीघ्र पूरा करेंगे।
निवर्तमान अध्यक्ष सुमन गुजरानी ने अपनी टीम को धन्यवाद दिया और नई टीम के लिए शुभकामनाएं दी। शपथग्रहण समारोह में समाज के वरिष्ठ सदस्य हनुमानमल गुजरानी, पद्म चन्द गुजरानी, सभा अध्यक्ष देवेन्द्र डागा, युवक परिषद के अध्यक्ष आनन्द सुराणा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने कुसुमलता की नई टीम को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन नीतू गुजरानी ने किया। हरियाणा प्रांतीय अध्यक्ष मक्खन लाल गोयल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।