ओडिसा के राज्यपाल व विधानसभा स्पीकर ने किया भव्य तोरण द्वार का शिलान्यास

सिरसा। अग्रवाल सभा रजि. सिरसा की ओर से बाजेकां मोड़ पर बनने वाले महाराजा अग्रसैन चौक के भव्य तोरण द्वार का शिलान्यास उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल व विधानसभा स्पीकर ज्ञानंचद गुप्ता ने अपने कर कमलों से किया।
अग्रवाल सभा रजि. सिरसा प्रधान गौरव गोयल ने बताया कि इस भव्य व विशाल तोरण द्वार के निर्माण को लेकर अग्रवाल समाज में जबरदस्त उत्साह था।
इसके निर्माण पर करीब 25 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वागत द्वार के लिए अपने निजी कोष से 5 लाख रुपए की राशि का अनुदान दिया। वहीं शेष राशि प्रो. गणेशीलाल द्वारा अपने निजी कोष से अनुदान के रूप में दी जाएगी। इस मौके पर प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि महाराजा अग्रसैन चौक के साथ-साथ भव्य व विशाल तोरण द्वार का बनना अग्रवाल समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में शानदार प्रवेश द्वार बने हुए हंै, जिनसे उन जिलों की विशेष पहचान है।
ऐसा ही प्रवेश द्वार सिरसा में बनाया जाएगा, ताकि सिरसा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को उसकी याद तरोताजा रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन रिंकू गोयल ने किया।
इस मौके पर महासचिव अंजनी कनोडिया, प्रधान अग्रवाल सेवा सदन संजीव जैन, पवन बंसल प्रधान नंदीशाला, प्रधान कॉटन एसोसिएशन गुरचरण गर्ग, प्रधान राइस मिल एसोसिएशन राधेश्याम जिंदल-सुनील सर्राफ, महाराजा अग्रसैन चेरिटेल ट्रस्ट के प्रधान अनिल गनेरीवाला, नत्थूराम गोयल, अनिल सर्राफ, अश्वनी बंसल, पवन गुप्ता, अरविंद रातुसरिया, सालासर धाम प्रधान गोपाल सर्राफ, प्रभु प्रेमी संघ प्रधान राजीव बंसल, नरेश बनीवाला, प्रेम कंदोई, अमित गोयल, डा. संजय लालगढिय़ा, रतन शंखुवाला, संदीप तायल, दीपक तायल, राजकुमार सिंघल, निर्मल कंदोई, राजेश बंसल, भूषण गर्ग, सुरेंद्र मित्त्तल, विरेंद्र गुप्ता, मनोज जुईवाला, चंद्र झूंथरा, शीतल झूंथरा, आशीष झंूथरा, विनय मित्त्तल, विकास गोयल, नितिन सतनाली सहित भारी संख्या में अग्रवाल समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।