home page

उड़ीसा के गवर्नर ने रोटरी इंटरनेशनल के जिला गवर्नर भूपेश मेहता को किया सम्मानित

भूपेश मेहता ने प्रो. गणेशीलाल को बताया संत प्रवृत्ति की शख्सियत
 
 | 
Prof. Told Ganeshilal

News World Hindi's, Sirsa

सिरसा। श्री अरोड़वंश सेवा सदन सिरसा की ओर से उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के सम्मान में रामभवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सदन की ओर से प्रो. गणेशीलाल के साथ-साथ उनके पुत्र व युवा भाजपा नेता मनीष सिंगला का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही सदन द्वारा रोटरी इंटरनेशनल 3090 का आगामी 2025-26 के लिए जिला गवर्नर बने रोटेरियन भूपेश मेहता को भी सम्मानित करवाया। इस अवसर पर प्रो. गणेशीलाल ने जिला गवर्नर बने भूपेश मेहता को बधाई देते हुए कहा कि भूपेश मेहता के रूप में यह सम्मान इंटरनेशनल लेवल पर सिरसा जिला का हुआ है जिससे प्रत्येक सिरसावासी गौरवान्वित महसूस करता है। उन्होंने इस दौरान अपने अनुभवों में शुमार करते हुए बताया कि उड़ीसा में उनके पास राजभवन में विदेशों से रोटरी इंटरनेशनल के अनेक कद्दावर समाजसेवी आते हैं और उनसे जानकारी मिलती है कि रोटरी इंटरनेशनल किस प्रकार स्थानीय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवीय व सामाजिक सेवाभाव से जुड़ा है। वहीं जिला गवर्नर भूपेश मेहता ने भी महामहिम राज्यपाल प्रो. ्रगणेशीलाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रो. गणेशीलाल राज्यपाल जैसी गरिमामयी पद पर होते हुए भी बिलकुल धरातल से जुड़े हुए हैं। इस शख्सियत के सिलसिले में उड़ीसावासी भी सिरसा जिले का आभार जताते हैं कि उन्हें संत प्रवृत्ति के व्यक्तित्व को उड़ीसा की सेवा के लिए भेजा है। मेहता ने उनके दीर्घायु व स्वस्थ, उज्जवल जीवन की कामना की। कार्यक्रम के दौरान श्री अरोड़वंश सेवा सदन के प्रधान रामनारायण कक्कड़, अखिल भारतीय अरोड़ा एकता परिवार के अध्यक्ष बी.बी ऐलावादी, संरक्षक अरुण मेहता,राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के जिला प्रधान देवेंद्र मिगलानी, कार्यकारी प्रधान बलदेव दावड़ा, मुल्तान सभा के अध्यक्ष विजय मेहता, कमालिया भवन के अध्यक्ष सुनील डूमरा, अमरनाथ सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष वीरभान सेठी, रोटरी क्लब सिरसा सीनियर के प्रधान राजेा फुटेला, अग्रवाल सदन के प्रधान संजीव जैन एडवोकेट, आढतियान एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता, प्रवीण नरूला, अनिल डूमरा, रोशन डांग, नरेश गंढा, राजकुमार गंढा सहित अनेक अरोड़वंशी मौजूद थे।