भाजपा को तीर्थयात्रा पर भेजेगी प्रदेश की जनता: शीशपाल केहरवाला
सीएम के साइक्लोथॉन को बताया चुनावी स्टंट

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि हरियाणा की नकारा गठबंधन सरकार को प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में पांच सालों के लिए तीर्थ यात्रा पर भेजेगी क्योंकि पिछले करीब साढ़े नौ साल के शासन में मौजूदा प्रदेश सरकार ने केवल अपनी स्वार्थपूर्ति करते हुए अपना ही विकास किया है। शनिवार को जारी बयान में कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि सिरसा जिले में बिकने वाला नशा सत्तासीन लोगों के संरक्षण में ही बिकता है। एक ओर सत्तापक्ष से जुड़े लोग सिरसा में नशे पर रोक के लिए अभियान चलाने और साइकिल यात्रा निकालने का छलावा करते हैं दूसरी ओर स्वयं ही अपना लाभ कमाने के लिए युवा पीढ़ी के भविष्य को नष्ट कर रहे हैं। विधायक केहरवाला ने कहा कि इस साइकिल यात्रा में जबरन सरकारी कर्मचारियों को दबाव बनाकर शामिल होने के लिए बाध्य किया जा रहा है जो तार्किक नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार व प्रशासन सही मायने में नशे का नाश करना था तो पिछले साढ़े नौ सालों में नशे के बड़े कारोबारियों को जेल के सींखचों के पीछे धकेलना था मगर अपने लाभ के लिए ऐसा नहीं किया गया जिसका खामियाजा सिरसा जिले के नौजवानों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के इस साइक्लोथॉन को केवल स्टंट बताते हुए पूछा कि क्या कभी साइकिल यात्रा से नशे की समाप्ति होती है जबकि सरकारी तंत्र ही नशा कारोबारियों को संरक्षित कर रही है। विधायक केहरवाला ने कहा कि पिछले साढ़े 9 सालों के दौरान गठबंधन सरकार ने हरियाणा को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है और विकास के नाम पर प्रदेशवासियों को भ्रमित किया है, मगर अब जनता को इनकी वास्तविकता समझ आ गई है और वे इसे चलता कर कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देंगे।