पुलिस चौकी सब्जी मंडी की पुलिस ने लापता बच्चों को मात्र 1 घंटे में अपने परिजनों से मिलवाया
The police of Police Chowki Sabzi Mandi introduced the missing children to their relatives in just 1 hour.
Aug 10, 2023, 13:37 IST
| 
Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। ई रिक्शा चालक कुलवंत निवासी अरनियावाली को एक बच्चा मिला जिसके पास न तो किराया था और ना ही वह अपना पूरा नाम पता बता पा रहा था। कुलवंत ने बच्चे को सब्जी मंडी पुलिस चौकी के हवाले किया। पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर शीशपाल सिंह ने लड़के की जानकारी हासिल करके उसके गांव के सरपंच से बात करके व अन्य आमजन की सहायता से उसके परिजनों का पता लगाकर गुमशुदा लड़के कार्तिक उर्फ सूखा को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। सब इंस्पेक्टर शीशपाल ने ई रिक्शा चालक कुलवंत की समझदारी के लिए उसकी तारीफ की और आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे समय पर मानवता का परिचय दें और मददगार की भूमिका अदा करें।