home page

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू कल को करेगी आयुष्मान भव: प्रोग्राम की शुरुआत: उपायुक्त पार्थ गुप्ता

जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्यअतिथि करेंगी शिरकत
 | 
s
सिरसा में सांसद सुनीता दुग्गल होगी मुख्यातिथि

सिरसा, 12 सितंबर।
भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 13 सितंबर को प्रात: 11.30 बजे आयुष्मान भव: प्रोग्राम की शुरुआत करेंगी। राष्टï्रपति के कार्यक्रम का वर्चुल प्रसारण नागरिक अस्तपाल सिरसा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया जाएगा। इस अवसर पर सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेगी।


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भव: प्रोग्राम यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस योजना के जरिए देश के 50 करोड़ को स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। हरियाणा सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए चिरायु योजना लागू की गई है जिसमें हरियाणा राज्य के अंत्योदय परिवार को जिनकी वार्षिक परिवारिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है उन्हें भी वार्षिक 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ने हाल ही में एक लाख 80 हजार से तीन लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा। लाभार्थी परिवार 1500 रुपये जमा कर लाभ उठा सकेंगे।


उन्होंने बताया कि आयुष्मान भव: अभियान के तहत 2 अक्टूबर को जिला की सभी पंचायतों में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। इन सभाओं में संबंधित गांवों के लाभार्थियों की जहां सूची जारी की जाएगी वहीं स्वास्थ्य विभाग व पंचायत विभाग तालमेल बिठाकर इस सभा को सफल बनाया जाएगा। साथ ही सभी पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।


सिविल सर्जन डा. महेंद्र कुमार भादू ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला जा चुका है, इस पोर्टल के जरिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर आयुष्मान योजना का कार्ड बनवा सकेंगे। इस प्रोग्राम की शुरुआत राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा व राज्य स्तर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को आयुष्मान भव: प्रोग्राम सिरसा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेल्डर सेंटर पर आयोजित किए जाएंगे।


उप सिविल सर्जन डा. बुधराम ने बताया कि इस दौरान अनेक प्रकार के कार्यक्रम होंगे जैसे कि सेवा पखवाड़ा, स्वच्छता पखवाड़ा, रक्तदान अंगदान की शपथ, आयुष्मान आपके द्वार, ग्रामीण स्तर पर आयुष्मान मेले व आयुष्मान सभा जैसे प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।