home page

हरियाणा उदय कार्यक्रम में आमजन की हो भागीदारी : अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती

 | 
हरियाणा उदय कार्यक्रम में आमजन की हो भागीदारी : अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती


सिरसा
अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम सरकार का एक महत्वाकांक्षी प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य आमजन के साथ जुड़ाव करना व सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों के प्रति आमजन को जागरूक करना है। कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी आपसी तालमेल के साथ हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आयोजित गतिविधियों को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाएं।


अतिरिक्त उपायुक्त वीरवार को अपने कार्यालय कक्ष में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उदय हरियाणा कार्यक्रम के तहत पौधारोपण, कविता प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत, स्वास्थ्य मिशन आदि कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनभागीदारी हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी इन सभी कार्यक्रमों को निर्धारित अवधि में पूरा कर लें।