शहर थाना पुलिस की डार्क हब रेस्टोरेंट मे हुक्का बार पर रेड, मालिक सहति दो लोगों को हुक्का पीते दबोचा

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा: शहर के एक रेस्टोरेंट में अवैध रुप से हुक्का पिलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला की शहर थाना पुलिस ने ऑटो मार्किट सिरसा क्षेत्र से महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रेस्टोंरेंट मालिक सहति दो लोगों को काबू किया है । इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान रेस्टोरेंट मालिक विरेन्द्र सिंह पुत्र अनुप सिंह निवासी मेला ग्राउण्ड बेगू रोड़ सिरसा व निकलेश पुत्र राजकुमार निवासी गली नं 3 शिवनगर सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि शहर थाना की किर्ती नगर पुलिस चौकी ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचाना मिली की डार्क हब रेस्टोरेंट में अवैध रुप से हुक्का पिलाया जा रहा है । उक्त सूचना के आधार पर किर्ती नगर पुलिस चौकी ने ऑटो मार्किट क्षेत्र से डार्क हब रेस्टोरेंट पर दबिश देकर मालिक सहति एक अन्य युवक को हुक्का पीते हुए काबू कर लिया । शहर थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों के कब्जा से हुक्का फलेवर की चार डिब्बी, दो डिब्बी कोयले की व हुक्का पीने की पाईप बरामद हुई । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध रूप से हुक्का व शराब पिलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा ।