home page

अमृत भारत रेलवे स्टेशन से होगा रेलवे सुविधाओं का कायाकल्प : सुनीता दुग्गल

दिल्ली से ही गोरखधाम में सफर करके सिरसा आउं  
 | 
े

सिरसा। सांसद सुनीता दुग्गल ने रविवार को सिरसा रेलवे स्टेशन पर आयोजित अमृत काल रेलवे स्टेशन शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा, जिनसे रेलवे सुविधाओं का कायाकल्प होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सिरसा रेलवे स्टेशन पर 17 करोड़ तथा नरवाना रेलवे स्टेशन पर 26 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यहां एक्सीक्लेटर, एसी युक्त वेटिंग रूम, प्लेटफार्म इत्यादि सुविधाएं शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि इस योजना में हरियाणा के 15 रेलवे स्टेशन शामिल है।

योजना से जुड़ने के बाद सिरसा रेलवे स्टेशन का नाम अमृत भारत रेलवे स्टेशन सिरसा होगा। उन्होंने कहा कि रेलवे सुविधाओं के तहत सिरसा में वाटर हाइड्रेंट सुविधा पर 90 लाख रुपये अलग से खर्च होंगे। सांसद ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि सिरसा लोकसभा में अधिक से अधिक रेल सुविधाएं हों। वे चाहती हैं कि वे गोरखधाम से सिरसा से दिल्ली आएं जाएं। 


इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला, जगदीश चौपड़ा, यतिंद्र सिंह, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, पूर्व विधायक बलकौर सिंह सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव के तहत यह सौगात दी है। अमृतकाल के तहत 2047 तक देश को विकासशील से विकसित देश बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी जो वर्तमान में इंग्लैंड को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर आ गई है। 

े

धरनारत किसानों के मुद्दे पर बोली मैं स्वयं उनके बीच जाउंगी
सांसद सुनीता दुग्गल ने गांव नारायणखेड़ा में बीमा क्लेम को लेकर चल रहे किसानों के धरने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि वे उनके बीच जाएं और उनकी समस्या का समाधान हों। उन्होंने बताया कि वे भी फाइनेंस कमेटी की सदस्य है और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश है जब सरकार बीमा करवा रही है तो किसानों को जल्द से जल्द बीमा क्लेम मिलना चाहिए।