home page

सिरसा में बरसात बनी आफत, सड़कों पर जलभराव, ड्रेनेज सिस्टम बेहाल

37 करोड़ के स्टार्म ड्रेनेज वॉटर प्रोजेक्ट चलाया गया है
 | 
े

सिरसा। सिरसा में सोमवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव हो गया। जलभराव के कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। सबसे अधिक दयनीय स्थिति इन दिनों अनाज मंडी की है जहां कबीर चौक से डबवाली रोड की तरफ जाने वाली सड़क को स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट के लिए उखेड़ा गया था लेकिन काम धीमी गति से चलने के कारण वहां जलभराव रहता है। आए दिन वाहन फंसते रहते हैं। 


शहर के बेगू रोड, गोल डिग्गी चौंक, सुरतगड़िया बाजार, सुरतगड़िया चौंक, शिव चौक, संत कबीर चौक, हिसारिया बाजार,हिसार रोड़ सहित अन्य जगहों पर एक-एक फुट जल भराव रहा। बारिश आने के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी शहर से जल निकासी नही हुई। 



जल भराव ने नगर परिषद के स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट की पोल खोली
शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए नगर परिषद के द्वारा 37 करोड़ के स्टार्म ड्रेनेज वॉटर प्रोजेक्ट चलाया गया है, जिसके तहत शहर में भूमिगत पाइप लाइन डाली जा रही है। लेकिन यह प्रोजेक्ट लोगों के लिए सुविधा की जगह परेशानी बना हुआ है। इससे पहले शनिवार शाम बारिश के बाद शहर में जगह जगह हुए जलभराव के कारण सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम का स्थान भी बदलना पड़ा था। पहले मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम जनता भवन में प्रस्तावित था लेकिन बाद में उसे चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के आडिटोरियम हाल में किया गया।
----
मुख्यमंत्री ने लगाई  थी विभागीय अधिकारियों को लताड़
यह भी उल्लेखनीय है कि शनिवार को मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को लताड़ लगाई थी। कहा था कि सबसे अधिक शिकायतें उनके विभाग की है। उन्होंने डीसी को निर्देश दिये थे कि एक कमेटी गठित कर शहर की टूटी सड़कों का सर्वे करवाया जाए।