राष्ट्रीय पंजाबी महासभा सिरसा इकाई का हुआ विस्तार
अध्यक्ष देवेंद्र मिगलानी को मिली संरक्षक की भी जिम्मेदारी
Mon, 15 May 2023
| 
News World Hindi's, Sirsa
सिरसा। राष्ट्रीय पंजाबी महासभा सिरसा इकाई की सप्ताहिक बैठक जिलाध्यक्ष देवेंद्र मिगलानी की अध्यक्षता में एक बैठक निजी प्रतिष्ठान पर हुई। बैठक में महासभा की जिला इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष बलदेव दावड़ा ने सभा की सिरसा इकाई की कार्यकारिणी का संशोधन व विस्तार किया। कार्यकारी अध्यक्ष बलदेव दावड़ा ने आए हुए सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुए सबसे पहले जिलाध्यक्ष देवेंद्र मिगलानी को जिलाध्यक्ष के साथ संरक्षक पद पर भी सुशोभित कर उन्हें कार्यभार सौंपा। तदुपरांतसंरक्षक व जिलाध्यक्ष देवेंद्र मिगलानी ने कार्यकारी अध्यक्ष बलदेव दावड़ा को आगामी वर्ष के लिए अपने पद पर बने रहने की अपील की व आगामी वर्ष के लिए कार्यकारिणी में संशोधन व विस्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर परविंद्र ठठई को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजकुमार भाटिया को उपाध्यक्ष, सुधीर ललित को उपाध्यक्ष, राजेश मेहता को उपाध्यक्ष, मनीष मेहता को महासचिव, सुखविंदर दुग्गल को महासचिव, कपिल मेहता को महासचिव, सतपाल चावला को कार्यकारी महासचिव, महेश मेहता को वरिष्ठ कोषाध्यक्ष, अमीर सरदाना को कोषाध्यक्ष, रवि मेहता को सहकोषाध्यक्ष, नवीन अदलखा को सचिव, कृष्ण अरोड़ा को सचिव, देवेंद्र चौधरी को सचिव, पवन बत्रा को संगठन सचिव, प्रमोद नागपाल को संगठन सचिव, सुभाष गावड़ी, हरिचंद मेहता व राजेंद्र चावला को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, राजकुमार ढींगरा, पवन कुमार रहेजा सरपंच को प्रवक्ता, अशोक खेत्रपाल को वरिष्ठ पी.आर.ओ., विरेंद्र नागपाल व प्रदीप सचदेवा को पी.आर.ओ. नियुक्त किया गया। कार्यकारणी नियुक्ति के बाद सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। संगठन के सचिव नवीन अदलखा के बेटे का इनकम टैक्स में चयन होने पर सभी सम्मानित सदस्यों ने उन्हें बधाई दी व मिठाई खिलाई। इस मौके पर सतपाल चावला, अशोक खेत्रपाल, रविंद्र पाहवा, संगीता पाहवा, फौजी पाहवा, हरविंदर मेहता, राजकुमार डूडेजा, नवदीश धूडिय़ा, रतन दुरेजा, मदन ढींगरा, वेद रहेजा, पृथ्वी सचदेवा भी उपस्थित थे।