हर घर झंडा अभियान के तहत गांवों में पहुंचकर बताई पार्टी की नीतियां

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव माखोसरानी, शकरमंदोरी, रुपाणा जाटान, रुपाणा बिश्नोइयां गांव में पार्टी के हर घर झंडा अभियान के तहत पहुंचे। इस झंडा अभियान के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जननायक जनता पार्टी के प्रदेश सचिव सुरेंद्र बैनीवाल ने इस अवसर पर पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जननायक जनता पार्टी के ऐलनाबाद हलका अध्यक्ष अनिल कासनियां व युवा अध्यक्ष राजवीर रोड ने बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं व प्रदेश की जनता जननायक जनता पार्टी की नीतियों से पूरी तरह से खुश है। इस अवसर पर कासनिया ने पार्टी की नीतियों व सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर एडवोकेट सुरेंद्र सिंह ऐलनाबाद, राकेश जांदू, हनुमान कासनिया, कुलदीप भाकर, शांतनु गोदारा, सतपाल बैनीवाल, देवीलाल, जयवीर माखोसरानी, विनोद बिजारनिया, मोजी राम जांगड़ा, हरि सिंह, भूप सिंह, कुलदीप सरपंच, भूरा राम, हीरा लाल स्वामी, विनोद चाहरवाला, वीरेंद्र सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।