नशे के खिलाफ आरएमपी यूनियन की हुई बैठक

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। अनुभवी चिकित्सा सेवा संगठन की एक बैठक जनता भवन रोड स्थित श्री युवक साहित्य सदन में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉक्टर महेंद्र सिंह भादू ने शिरकत की, जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर एडीजीपी पीआरओ सज्जन कुमार ने भाग लिया। सीएमओ सिरसा ने कहा कि अगर आज हमे बच्चो को नशे से दूर करना हैं, तो उन पर ध्यान देना होगा। क्योंकि बच्चे ही हमारा भविष्य हैं। हमारे समाज व हमारे देश की नींव हैं। स्वस्थ समाज की रचना करने के लिए आगे आना होगा। हिसार मंडल के पीआरओ सज्जन कुमार ने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने में आरएमपी की अहम भूमिका हैं। गांव मोहल्ले ने आरएमपी की घर तक पहुंच होती हैं। इसलिए समय रहते उचित मार्गदर्शक की भूमिका अदा करें। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एलसी शर्मा ने कहा कि आरएमपी यूनियन के सभी साथियों की नशा मुक्त प्रदेश बनाने में अहम भूमिका निभानी होगी। सरकार के इस पवित्र अभियान में जी जान से जुटे। शर्मा ने सीएमओ व नोडल अधिकारी सज्जन कुमार का इस नशा मुक्त अभियान के लिए आभार जताया। इस मौके पर रामस्वरूप सैनी, कमलेश पारिक, सुखदेव डबवाली, ओम प्रकाश शर्मा, राजेश शर्मा, जसपाल रानियां, बसंत पनिहारी, ओमप्रकाश फरमाई, विनोद सिरसा, जीत राम गंगा, प्रेम मीरपुर, कृष्ण कर्मगढ़, अवतार, मदन पनिहारी, सुभाष नामदेव, गुरमेल तख्तमल, बहादुर फगु, सतपाल कैरावाली, इंद्रपाल साहुवाला, राजेंद्र शाह सतनाम सिंह, बलविंदर, संदीप मौजूद थे।