home page

ग्रामीण ले स्वास्थ्य मेलों का लाभ : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

 आयुष्मान भव: प्रोग्राम के तहत स्वास्थ्य मेलों का आयोजन
 
 | 
a

सिरसा।  उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार गांव जमाल व गांव डिंग में आयुष्मान भव: प्रोग्राम के तहत स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया गया। इस मेले के तहत गैर संचारी रोगों की जांच करना, आभा आईडी बनाना, आयुष्मान कार्ड बनाना और  जिले के प्राइवेट संस्थानों से चिकित्सको व सरकारी संस्थाओं के चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार के बीमारिओ से ग्रस्त मरीजों की जांच की गई।

a

पीएचसी डिंग में लगे हुए मेले में लोगों में भारी उत्साह था और आज के स्वास्थ्य मेले में  पीएचसी डिंग मे 176 व पीएचसी जमाल मे 170 से अधिक मरीजों की जाँच हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ह्रदय व छाती रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा, दंत रोग विशेषज्ञ, मोबाइल मेडिकल यूनिट, नैदानिक  मनोवैज्ञानिक, किशोरवस्था परामर्शदाता आदि विशेषज्ञों के द्वारा जांच की गई।

s

पीएचसी डिंग इंचार्ज डॉ. सत्यवीर शर्मा, डॉ. विजय सिंह, डॉ. संदीप कुमार, कमल कक्कड़ कॉउंसलर, पीएचसी जमाल इंचार्ज डॉ. रमेश कुमार ने आज के स्वास्थ्य मेंले मे बखूभी अपनी भूमिका निभाई और इस स्वास्थ्य मेले में लैब टेक्नीशियनो की टीम द्वारा लोगों की खून व बलगम व पेशाब की जांच की गई और आए हुए मरीजों को फार्मासिस्ट द्वारा मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई। जिला नागरिक हस्पताल मे अर्बन सिरसा के 31 टी बी के मरीजों को अडॉप्ट किया गया और उन्हें पोषटिक आहार किट भी दी गई है। पीएचसी डिंग में पांच टीबी के मरीजों को पौष्टिक आहार किट दी गई।


सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र कुमार भादू ने बताया कि आज के कैंप मे सभी विशेषज्ञो के द्वारा दूर-दूर से आए हुए मरीजों की गहनता से जांच की गई और कमल कक्कड़ कॉउंसलर के द्वारा आज आए हुए सभी लोगो एवं विशेषज्ञों की टीम के द्वारा अंगदान की शपथ दिलाई गई और अंत में सभी आए हुए विशेषज्ञों का धन्यवाद किया।