साहब कांशीराम चौक का मामला: मुख्यमंत्री से मिला सर्व समाज का प्रतिनिधिमंडल, मिला आश्वासन
Saheb Kanshi Ram Chowk's case: Sarv Samaj's delegation met the Chief Minister, got assurance
Mon, 15 May 2023
| 
News World Hindi's, Sirsa
सिरसा। साहब कांशी राम चौक का साईन बोर्ड लगवाने व चौक के सौन्दर्यकरण को लेकर सर्व समाज की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री से मिला। मुख्यमंत्री ने इस शिकायत को जिला उपायुक्त को मार्क कर दिया। जबकि जिला उपायुक्त के संज्ञान में ये मामला पहले से ही है। इसी बात से रोषित होकर सर्व समाज की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठकी अध्यक्षता करनैल सिंह ओढां व रोहित गर्वा ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने बताया कि सिरसा बस स्टैंड के पास साहब कांशी राम चौक साईन बोर्ड लगा हुआ था। उस साईन बोर्ड को नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा हटा दिया गया है। इस साईन बोर्ड को हटाने से हमारे आदर्श व मार्गदर्शक रहे साहब कांशी राम और बहुजन विचारधारा रखने वाले लोगों की भावना आहत हुई है, जिससे समाज में सरकार व प्रशासन के खिलाफ गहरा रोष है। सर्व समाज के लोगों ने पिछले सप्ताह उपायुक्त को भी इस घटना से अवगत करवाया था, लेकिन प्रशासन व नगर परिषद आमजन को आंदोलन के लिए मजबूर कर रहे हंै। इसके बाद सर्व समाज के लोगों की एक बैठक हुई, जिसमें इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में रखने पर सहमति बनी। अब मुख्यमंत्री ने एक बार फिर मुद्दे को जिला उपायुक्त के पास भेज दिया है। उन्हें उपायुक्त से उम्मीद है कि वे सर्व समाज की बात को ध्यान में रखते हुए इस चौक का साइन बोर्ड फिर से लगवाने का काम करेंगे व चौक बनाने के लिए नगर परिषद अधिकारियों को पत्र जारी करेंगे। इस मौके पर रामधन चौटाला, बंसीलाल दहिया, कार्तिक मेहरा, विजय जलोवा, कैलाश फतेहपुरिया, राजबीर फतेहपुरिया, रामकुमार बेगू, जसविंद्र ओढां, गौरा ओढां, गोपीराम खारिया, विनोद रंधावा, रमेश मेहरड़ा सहित अन्य समाज के लोग उपस्थित थे।