सैन समाज हरियाणा ने उपायुक्त को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। समस्त सैन समाज हरियाणा की ओर से समाज की प्रमुख मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सैन ध्यान सिंह, जिलाध्यक्ष डा. कांशीराम सैन, संजय कुमार सैन, अमन सैन, संदीप सैन, रघुबीर सिंह सैन, महाबीर सिंह सैन, रामकुमार सैन, संजीव सैन ने संयुक्त रूप से बताया कि सैन समाज एवं अन्य राज्यों की सरकारों द्वारा प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को संत शिरोमणि सैन महाराज की जयंति मनाई जाती है, जिसकी वाणी को सिख धर्म के गुरु ग्रंथ साहिब में भी स्थान दिया गया है। अत: 4 दिसंबर को सैन जयंति के उपलक्ष्य में राज्य स्तर पर अवकाश की घोषणा एवं हरियाणा कैलेंडर में सूचिबद्ध कर गजट/नोटिफिकेशन जारी करें एवं राजकीय राज्यस्तर पर सैन जयंति मनाई जाए। हरियाणा सरकार/भारत सरकार द्वारा जारी ओबीसी की लिस्ट में से हजाम, नाई, नेस नाम हटाकर केवल सैन नाम से ही गजट/नोटिफिकेशन जारी किया जाए। सैन समाज के सक्रिय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर राजनीति (जैसे, ग्राम पंचायत, पार्षद, विधायक व सांसद का टिकट प्रदन कर) सरकार में भागीदार/प्रत्याशी बनाया जाए। हरियाणा के किसी भी मैडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज या अन्य सरकारी भवनों का नाम संत शिरोमणि सैन महाराज के नाम पर रखा जाए। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की भांति ही सभी सरकारी योजनाओं/नौकरियों में आवेदन करने पर सैन समाज के लोगों को छूट दी जाए। हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले में नियमानुसार सैन समाज हेतु छात्रावास/धर्मशाला/शैक्षणिक संस्थान आदि के लिए जमीन मुहैया कराकर निर्माण में भी सरकार द्वारा सहयोग किया जाए। उपायुक्त ने समाज के लोगों को सरकार तक उनकी मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया।