अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ चोपटा के अध्यक्ष बने सरजीत बैनीवाल

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ सब-यूनिट नाथूसरी चौपटा की नवनियुक्त कार्यकारिणी का गठन करने के लिए बैठक का आयोजन सब डिवीजन नाथूसरी चौपटा के प्रांगण में हुआ। बैठक की अध्यक्षता सुभाष रोज ने की एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष नरेश जांगड़ा ने किया। बैठक में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव चरणजीत वर्मा, वरिष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीवन सिंह ठाकुर, जिला सचिव जसवंत सिंह, जिला सह-सचिव संदीप लांबा, जिला कोषाध्यक्ष संदीप सिंह बराड़ पंहुचे। बैठक में नाथुसरी चौपटा सब-डिवीजन के प्रत्येक कम्पलेंट सेंटर व सब-स्टेशन से अनुबंधित विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रदेश से पहुंचे पदाधिकारियों ने संगठनात्मक गतिविधियों एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया एवं प्रदेश सचिव चरणजीत वर्मा ने संगठन की रीति-नीति अनुसार नई कार्यकारिणी की घोषणा सर्व सम्मति से की। कार्यकारिणी में सब यूनिट अध्यक्ष सरजीत बैनीवाल, सब यूनिट उपाध्यक्ष मेनपाल गोदारा, सब यूनिट सचिव राजकुमार, सब यूनिट कोषाध्यक्ष सुभाष रोज, सब यूनिट प्रेस सचिव सुभाष शर्मा, सब यूनिट सलाहकार भूप सिंह, सब यूनिट संगठनकर्ता शशिकांत, सब यूनिट कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार, संजय सहारण व महेश कुमार शामिल रहे। नवनियुक्त सब यूनिट कार्यकारिणी ने सभी साथियों को विश्वास दिलाया कि प्रत्येक कर्मचारी की मांग को जी जान लगाकर संगठन की रीति नीति के अनुसार पूरा करवाया जाएगा व तन-मन-धन से संगठन हित में कार्य किया जाएगा।