home page

लाईनमैन प्रकाश सिंह का एस ई ने मुंह मीठा करवाकर दी बधाई

हरियाणा पावर स्पोट्र्स गु्रप की टीम का हिस्सा थे प्रकाश सिंह

 | 
Prakash Singh was a part of Haryana Power Sports Group team.

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। ऑल इंडिया टग ऑफ  वार का टूर्नामेंट 23 अगस्त से 26 अगस्त तक शक्ति भवन पंचकूला में आयोजित गया, जिसमें कुल 17 पावर यूटिलिटीज की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें फाइनल मुकाबला पंजाब पावर यूटिलिटी और हरियाणा पावर स्पोट्र्स गु्रप के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा पावर स्पोट्र्स गु्रप की टीम ने खिताब अपने नाम किया और मलेशिया के कोआलालम्पुर  में 14 सितम्बर को होने वाली इंटरनेशनल टग ऑफ  वार में भारत की टीम में चुने जाने पर हरियाणा पावर स्पोट्र्स गु्रप की विजेता टीम का हिस्सा रहे नाथूसरी सबडिवीजन में कार्यरत प्रकाश सिंह लाइनमैन का सिरसा बिजली विभाग में विभाग के एस ई राजेन्द्र सबरवाल ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया व शुभकामनाएं दी। एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के सर्कल सचिव सतिन्द्र मोंगा और सब अर्बन यूनिट सचिव श्याम लाल खोड ने भी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सब अर्बन डिवीजन के कार्यकारी अभियंता मदन लाल सुखीजा, सुपरिटेंडेंट दलबीर सोढी, नाथूसरी एसडीओ विरेन्द्र कम्बोज, जीवन नगर एस डी ओ सुरेंद्र सहारण, चौटाला एस डी ओ सन्दीप गोगिया, सब अर्बन सब डिवीजन के एस डी ओ रमेश कुमार, राय साहब, सतबीर सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।