home page

सीए ब्रांच में बैंक ऑडिट पर हुआ सेमिनार ​​​​​​​

 | 
सीए ब्रांच में बैंक ऑडिट पर हुआ सेमिनार

News World Hindi's, Sirsa

सिरसा ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ आईसीएआई में बुधवार को बैंक ऑडिट पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिार में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से सीए संगम अग्रवाल, सीए सौरभ जिंदल और सीए पंकज गुप्ता ने बैंक ऑडिट पर अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि आगामी अप्रैल महीने में सीए द्वारा बैंकों की ऑडिट की जाती है। उन्होंने उपस्थित सीए को बैंक ऑडिट के दौरान कौन कौन से बिंदुओं पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, उसके संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी गई। मंच का संचालन सचिव सीए आनंद शंकर ने आए हुए सभी सीए का स्वागत किया। इस दौरान सिरसा सीए ब्रांच के प्रधान सीए मोहित गुंबर ने आए हुए वक्ताओं का धन्यवाद करते हुए मुख्य वक्ताओं को भरोसा दिलाया कि सिरसा ब्रांच के सीए सेमिनार में बताए गए सभी बिंदुओं पर गौर कर इसका लाभ लेंगे। सेमिनार में सिरसा सीए ब्रांच के उपप्रधान सीए लोकेश गोयल, पूर्व प्रधान सीए सुधीर जैन और एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए सुमित गोयल भी मौजूद थे।