home page

सिरसा के बॉक्सरों ने एक गोल्ड सहित जीते तीन पदक

 | 
Sirsa

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। सोनीपत में 15 से 17 सितंबर तक आयोजित हरियाणा स्कूल स्टेट बॉक्सिंग गेम्स में सिरसा के तीन बॉक्सरों ने अपने जोरदार पंच का प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड व दो कांस्य पदक हासिल करने में सफलता हासिल की। कोच राहुल शर्मा ने बताया कि अंडर-19 में ट्विंकल ने गोल्ड, समायरा ने अंडर-17 में कांस्य, अंडर-17 में ही भूमिशा शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया व अंडर-17 में ही जन्नत ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। राहुल शर्मा ने बताया कि स्पोट्र्स विजन बॉक्सिंग एकेडमी सिरसा (संत नगर कॉलोनी) में वे पिछले 20 सालों से गल्र्स व गरीब बच्चों को फ्री बॉक्सिंग की कोचिंग दे रहे हैं। शर्मा ने बताया कि भूमिशा शर्मा का जूनियर एशियन चैंपियनशिप में भी चयन हो चुका है। जल्दी ही उसका नैशनल कैंप लगने वाला है। कोच राहुल शर्मा ने बताया कि सतीश सेठी के रोड़ी बाजार स्थित प्रतिष्ठान पर इन बॉक्सरों का स्वागत किया गया। सतीश सेठी (सेठी मेडिकल स्टोर) ने ही बॉक्सिंग रिंग लगाने के लिए युवाओं की मदद की थी। सतीश सेठी ने पदक जीतने वाले सभी बॉक्सरों को बधाई दी और पदक न जीत पाने व बेहतरीन खेल दिखाने वाले प्रतिभागियों को भी और अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। कोच राहुल शर्मा ने भी बॉक्सिंग रिंग लगवाने के लिए सतीश सेठी का आभार प्रकट किया।