समाजसेवी सुमन मित्तल ने सेवा कार्यों से मनाया जन्मदिन

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। मां शारदा एजुकेशन सोसाइटी सिरसा के प्रधान समाजसेवी सुमन मित्तल ने अपना जन्मदिन आरकेपी नेहरू पार्क स्कूल में पौधारोपण, तुलसी वितरण व जरूरतमंद बस्तियों में खाद्य सामग्री वितरण कर मनाया। विद्यालय के निदेशक अजय अग्रवाल व नरेश गोयल ने बताया कि सुमन मित्तल अपने हर शुभ अवसर को जरूरतमंदों के साथ मनाते हैं। सुमन मित्तल ने कहा कि उन्हें जन्मदिन पर सेवा कार्य कर अपार खुशी मिलती है और आज इस अवसर पर पौधारोपण व तुलसी वितरण कर वह पर्यावरण संरक्षण संतुलन व तुलसी जी के आध्यात्मिक मह्त्व के साथ औषधीय उपयोगिता के बारे में अवगत कराना चाहते हैं। कार्यक्रम में रंजीत सिंह टक्कर, एमपी गर्ग, राजेंद्र अरोड़ा, नरेश धमीजा, सुमन धमीजा, राजन ग्रोवर, बलराम गर्ग, अविनाश सचदेवा, पंकज मित्तल, डा. राज कुमार गुप्ता, दिव्या मित्तल, अजय अग्रवाल, नरेश गोयल, सभी शिक्षकों, बच्चों व अन्य ने भाग लिया। सभी ने सुमन मित्तल को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की शुभकामनाएं देते हुए सेवा कार्य के लिए साधुवाद दिया।