home page

खेल दिवस पर सीडीएलयू में हुई खेल क्रीड़ाएं

विद्यार्थियों के साथ टीचिंग व नॉन टीचिंग ने खेले मैच

 | 
Sports games held in CDLU on Sports Day

Newz World Hindi's, Sirsa

खेलों से विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी रुचि अनुसार अपने जीवन में किसी ना किसी खेल का चयन करना चाहिए। यह विचार चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इंटर हाउस वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के उपरांत व्यक्त किये। बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कुलपति ने कहा कि सीडीएलयू के खेल विभाग द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में प्रबंधकीय दक्षता विकसित होती है और यह दक्षता उनके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में काम आती है। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभाग के अध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा 29 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस को मनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं। इन प्रतियोगिताओं के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए डॉ अशोक मलिक, डॉ ईश्वर मलिक, डॉ राजेश, डॉ शमशेर कासनिया, डॉ जगदीश भादू को समन्वयक लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में इस प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन होता है। शनिवार को आयोजित इंटर हाउस वालीबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मिल्खा सिंह हाउस प्रथम स्थान व मेजर ध्यानचंद हाउस दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, महिला वर्ग में मिल्खा सिंह हाउस प्रथम व पीटी उषा हाउस दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिताओं के दौरान सविता ढांडा कोच की भूमिका में रही। इस अवसर पर डीन अकेडमिक प्रो. सुरेश गहलावत सहित अनेक शिक्षाविद्ध एवं गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे। आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।