बहुजन समाज पार्टी हरियाणा की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
चुनावों को लेकर विचार किए सांझा, बनाई रणनीति

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। बहुजन समाज पार्टी की हरियाणा प्रदेश की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन रोहतक में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रणधीर बैनीवाल प्रभारी हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और कुलदीप बाल्यान केंद्रीय राज्य प्रभारी, एडवोकेट गुरमुख सिंह प्रभारी हरियाणा ने शिरकत की और मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष मा. चौधरी सही राम, कृष्ण जमालपुर प्रदेश महासचिव, सुमेर जांगड़ा प्रदेश महासचिव, मनोज चौधरी प्रदेश महासचिव, प्रदीप अम्बेडकर के साथ साथ समस्त प्रदेश कमेटी, लोकसभा कमेटी, जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी और सैक्टर कमेटी के तमाम कार्यकर्ताओं ने मीटिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। देखते ही देखते यह मीटिंग रैली में तब्दील हो गई, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पार्टी के तमाम नेताओं ने लोगों को विश्वास दिलाया की आगामी सरकार बसपा की होगी और आगामी समय में बूथ स्तर पर कड़ी मेहनत करते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में बहन कुमारी मायावती को प्रधानमंत्री बनाने में हरियाणा प्रदेश का विशेष योगदान रहेगा।
जिला सिरसा से बहुजन समाज पार्टी इकाई से जिलाध्यक्ष भूषण लाल बरोड़, रोहित गर्वा पूर्व सचिव बसपा, बंशीलाल दहिया सिरसा विधानसभा अध्यक्ष, जसवंत सिंह विधानसभा अध्यक्ष कालांवाली, जिला सचिव बसपा बुल्लेशाह पंजुआना, विजय जलोवा, रामधन चौटाला, रमेश लखपति, पूरी टीम के साथ पहुंचे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रदेश स्तरीय मीटिंग में चुनावों को लेकर बारीकि से चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए गए और चुनावों को लेकर रणनीति बनाने पर भी विचार किया गया।