ऐतिहासिक व अभूतपूर्व होगा ताऊ देवीलाल जयंती समारोह: महावीर शर्मा

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल के जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा ने कहा कि इनेलो की 25 सितंबर की जिला कैथल में होने वाली ताऊ देवीलाल का 110वीं जयंती समारोह ऐतिहासिक, अभूतपूर्व व रिकॉर्डतोड़ होगा। शनिवार को जारी बयान में इनेलो प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा ने कहा कि इस रैली की सफलता के लिए इनेलो के प्रदेशभर में पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं और इस निमंत्रण को पाकर प्रदेशवासियों में उत्साह का माहौल पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार की बेकायदगियों की वजह से आमजन में आक्रोश पाया जा रहा है और वे इस सरकार को चलता करने के लिए इनेलो की इस रैली में रिकॉर्ड संख्या में भाग लेकर सख्त संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली में इंडिया गठबंधन के 14 राजनीतिक दलों के नेता शामिल होकर यह संदेश देंगे कि हरियाणा में अगली सरकार इनेलो की होगी क्योंकि हरियाणा का वास्तविक विकास इनेलो से ही संभव है। महावीर शर्मा ने कहा कि इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला की हरियाणा में की गई परिवर्तन यात्रा ने हरियाणा में पूरी तरह से इनेलो के पक्ष में माहौल तैयार कर दिया है और निश्चित ही आगामी विधानसभा चुनावों में इनेलो सत्तासीन होगी। इनेलो प्रवक्ता महावीर शर्मा ने कहा कि 25 सितंबर को हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी काफी संख्या में लोग पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल द्वारा हरियाणा और देश के विकास के लिए किए गए कार्यों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि
देंगे।