अच्छे-बुरे का फर्क भी बताते हंै शिक्षक: ममता शर्मा

सिरसा। ऐलनाबाद के रॉयल कंप्यूटर संस्थान में शिक्षक दिवस व जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। संस्थान की निदेशिका ममता शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ममता शर्मा ने कहा कि शिक्षक को समाज में गुरु का दर्जा दिया गया है। शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं है, बल्कि हमें जीवन के अनुभवों से गुजरने के दौरान अच्छे-बुरे के बीच फर्क करना भी सिखाते हैं। शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों के दिखाए पथ पर चलते हुए अपना भविष्य संवारना चाहिए। विद्यार्थियों को नशे व बुरी संगत से बचना चाहिए, ताकि वो अच्छे नागरिक बनकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।
कार्यक्रम में शहर के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षकों को मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनभावन प्रस्तुति दी व कई खेल कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर संस्थान की तरफ से सभी आये हुए शिक्षकों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके समाज के प्रति योगदान को सराहा गया। संस्थान में जन्माष्टमी का पर्व भी धूमधाम से मनाया गया। सभी ने एक-दूसरे को इस पावन पर्व की बधाई दी।