home page

विधायक गोपाल कांडा की अनुशंसा पर सिरसा की 15 गलियोंं और पार्को के जीर्णोद्धार के हुए टेंडर

नगर में विकास कार्य प्रगति पर, वार्डवासियों ने जताया विधायक का आभार
 | 
d

सिरसा, 22 अगस्त। सिरसा विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा की अनुशंसा पर नगर परिषद सिरसा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो की 15 गलियों के निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं जल्द ही उनका निर्माण कार्य शुरू होगा। इन दिनों नगर में विकास और सौंदर्यकरण कार्य प्रगति पर है।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विधायक को आश्वासन दिया है कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए विधायक गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि विधायक गोपाल कांडा की अनुशंसा पर सिरसा नगर की 15 गलियोंं का हुआ टेंडर हो चुकी है  जल्द ही निर्माण क ार्य शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 28 में रानियां और केलनियां रोड को जोडऩे वाली सडक़ के आईपीबी निर्माण, लालाराम के घर से सरपंच के घर तक जसबीर पूनिया वाली गली के आईपीबी निर्माण, वार्ड नंबर 31 में कैलाश शर्मा वाली गली के आईपीबी निर्माण, सिरसा में सेक्टर 20 पार्ट टू स्थित पार्क, मॉडल पार्क नियर डिस्पनेंसरी और नगर के दूसरे अन्य पार्क के जीर्णोद्धार, एफ ब्लाक में मकान नंबर 36 के सामने वाले पार्क की मरम्मत और जीर्णोद्धार,  वार्ड नंबर 27 की जनकल्याण कालोनी में  गुरलाल सिंह वाली गली के आईपीबी निर्माण के लिए टेंडर हो चुके हैं।


गोबिंद कांडा ने बताया कि वार्ड नंबर 31 की विष्णुपुरी गली नंबर एक के आईपीबी निर्माण, प्रेम नगर में महेंद्र सिंह वाली गली, गली नंबर दो और तीन को जोडऩे वाली गली के आईपीबी निर्माण,वार्ड नंबर दो आनंद विहार में गली संत कबीर वाली के  आईपीबी निर्माण,वार्ड नंबर 21 पीर बस्ती में राजकीय प्राथमिक स्कूल से शोरा फैक्टरी वाली गली के आईपीबी निर्माण, भादरा बाजार पार्क में भूमिगत पाइप लाइन डालने, वार्ड नंबर 13 में प्रतापगढ़ पार्क के समीप रमेश आटा चक्की से लेकर बाजीगर धर्मशाला तक आईपीबी गली निर्माण,  वार्ड नंबर 25 में  निर्मल टेलर के घर से खालसा स्कूल तक  आईपीबी गली निर्माण,प्रीतनगर में गली नंबर 14 आईपीबी निर्माण, और वार्ड नंबर 11 में  गली नंबर एक शेर सिंह वाली आईपीबी गली निर्माण के टेंडर जारी हो चुके हैं जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।


उन्होंने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र में 31 गांव और सिरसा नगर में 31 वार्ड आते है वहां पर विकास कार्यो करवाए जा रहे हैं।  सभी वार्डो में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कुछ के टेंडर जारी हो चुकी है तो कुछ कार्य के एस्टीमेट बनाकर स्वीकृति के लिए चंडीगढ़ मुख्यालय भेजे गए है। गोबिंद कांडा ने कहा कि शहर में सौंदर्यकरण का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल कांडा विकास कार्यो और जन समस्याओं को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा है कि नगर के विकास कार्यो को लेकर समय समय पर विधायक गोपाल कांडा मुख्यमंत्री से मिलते है और कार्यो को अंजाम में पहुंचाते है, विधायक ने जनता से जो वायदा किया था उसे एक एक पूरा किया जा रहा है और वायदों से बढक़र कार्य करवाएं जाएंगे।