home page

संभाषण शिविर में सिखाई जाएगी संस्कृत की बारीकियां: हनुमान शर्मा

श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत संभाषण शिविर आयोजित

 | 
Sanskrit conversation camp organized at Shri Sanatan Dharma Sanskrit Mahavidyalaya

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय सिरसा के प्रांगण में गुरुवार को संस्कृत-सम्भाषण शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में संस्कृति मॉडल विद्यालय सिरसा के संस्कृत प्रवक्ता द्रोण प्रसाद ने दीप प्रज्वलन किया एवं मार्गदर्शन करते हुए इस कार्यक्रम के लिए सभी की सराहना की और विश्वास दिलाया कि संस्कृत भारती के इस विशेष मनोवैज्ञानिक पाठ्यक्रम से सभी विद्यार्थी निश्चय ही धारा प्रवाह रूप में संस्कृत बोलेंगे। मंच संचालन विक्रम पारीक ने, सरस्वती वन्दना कविता ने एवं संस्कृत संकल्प पूर्वा शर्मा ने गाया एवं आए हुए अतिथियों का परिचय चन्द्रभान ने करवाया। महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश ने जानकारी दी कि यह सम्भाषण-शिविर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के प्रो. डा. राकेश कुमार के निर्देशानुसार संस्कृत भारती हरियाणा और सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में चलेगा।

संस्कृत भारती हरियाणा सिरसा जनपद संयोजक बलजिन्द्र कुमार ने बताया कि इस शिविर में महाविद्यालय के 70 (सप्ततिरूद्ध) छात्र भाग लेंगे। इस शिविर में मुख्य शिक्षक सुनील कुमार और सहशिक्षक चन्द्रभान, पूर्वा शर्मा और कविता रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह शिविर 10 दिनों तक प्रतिदिन 2 घंटे चलेगा, जिसमें संस्कृत भारती के विशेष पाठ्यक्रम के अनुसार विद्यार्थियों को संस्कृत में बोलना सिखाया जाएगा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य हनुमान शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के बच्चों को परीक्षा में संस्कृत से संस्कृत लिखना पड़ता है। इस शिविर के बाद विद्यार्थियों को कठिनाई का आभास नहीं होगा। वहीं महाविद्यालय समिति के सचिव बजरंग पारीक ने बताया कि संस्कृत सीखने वालों पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है। अंत में महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र बांसल ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए संस्कृत-भारती का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने ये वायदा भी किया कि महाविद्यालय में आने वाले समय में आचार्य की उपाधियां भी देंगे और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान भी करेंगे। इस कार्यक्रम में संस्कृत भारती के कार्यकर्ता विक्रम पारीक, पुष्पा देवी, चन्द्रभान, पूर्वा शर्मा, कविता, पवन कुमार आजाद, नीरज उपस्थित रहे।