शहर की परमार्थ कॉलोनी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना की गुत्थी सुलझी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार,दो अन्य आरोपियों की हुई पहचान।

सिरसा-- जिला की शहर थाना सिरसा पुलिस ने परमार्थ कॉलोनी बेगू रोड,सिरसा क्षेत्र में स्थित एक घर से सोने चांदी के जेवरात तथा कुछ नगदी चोरी की घटना की गुत्थी को महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए सुलझा लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी की पहचान विजय कुमार पुत्र हंसराज निवासी सादुल शहर, राजस्थान के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपों से पूछताछ कर अन्य दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान चोरीशुदा सोने -चांदी के जेवरात तथा नगदी बरामद की जाएगी। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि इस संबंध में घर के मालिक भीमसेन निवासी परमार्थ कॉलोनी, बेगू रोड की शिकायत पर शहर थाना सिरसा में बीती 18 मई 2022 को चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।