home page

जिला के गांव पंजुआना में हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना मात्र 48 घंटे में सुलझी।

 | 
जिला के गांव पंजुआना में हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना  मात्र 48 घंटे में सुलझी। 

सिरसा

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर जिला भर में संपत्ति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए  जिला की बड़ागुड़ा थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए थाना के गांव पंजुआना के एक घर से करीब साढे चार लाख रुपए के सोने- चांदी के जेवरात तथा नगदी चोरी की घटना की गुत्थी को महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए महज 48 घंटे में सुलझा लिया है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बड़ागुड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चांद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पिंकल पुत्र बसंत लाल निवासी नहर कॉलोनी, पंजुआना जिला सिरसा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने करीब साढे चार लाख रुपए के चोरीशुदा सोने -चांदी के सभी जेवरात तथा  नगदी बरामद कर ली है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में अजय कुमार पुत्र राम जीवन निवासी पंजुआना की शिकायत पर बड़ागुढ़ा थाना में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि घर का मालिक अजय कुमार अपने परिवार के साथ बीती 11 सितंबर को वैष्णो देवी चला गया  था और जब वह वापस 15 सितंबर को अपने घर पंजुआना वापस लौटा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी का ताला टूटा हुआ पाया गया ।

पीछे से कोई अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर सोने चांदी के जेवरात तथा ₹70000 की नगदी चोरी करके ले गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से विस्तार से पूछताछ की जाएगी ।उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अन्य आपराधिक घटनाओं के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश किया जाएगा ।