विवाहिता की हत्या के आरोप में ससुरालजनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सिविल अस्पताल में दिया धरना

बड़ागढ़ा(गुरनैब सिंह दंदीवाल)। गांव सुखचैन में हुई विवाहिता की हत्या मामले में मृतका के ससुरालजनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मायके पक्ष के लोगों ने नागरिक अस्पताल में धरना दिया। धरनारत ग्रामीणों ने कहा कि जब तक इस मामले में नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती वे डेडबॉडी नहीं लेंगे। इस दौरान डीएसपी जगत सिंह और बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी विक्रमजीत पहुंचे और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। शाम करीब पांच बजे ग्रामीणों ने डीएसपी के आश्वासन पर धरना हटा दिया और मृतका के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर गांव थिराज, भीवां, पंजमाला व आसपास के गांवों की ग्राम पंचायतें पहुंची।
वर्णनीय है कि शुक्रवार सुबह गांव सुखचैन निवासी अमृतपाल कौर की सिर में राड मार कर हत्या कर दी गई थी। अमृतकौर के पिता सोहन सिंह थिराज का आरोप है कि शादी के बाद से ही अमृतकौर के ससुरालजन उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। इस मामले में बड़ागुढ़ा पुलिस ने मृतका के पति बलकौर सिंह, सास सुखविंद्र कौर, ससुर बूटा सिंह व दो अन्यों दर्शन सिंह व चमकौर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में डीएसपी जगत सिंह ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इस अवसर पर पुलिस ने मृतक महिला के बेटा बेटी के बयान लिये।