home page

अनाज मंडी में व्यापारी सम्मेलन 9 सितंबर को

 | 
अनाज मंडी में व्यापारी सम्मेलन 9 सितंबर को

सिरसा। हरियाणा व्यापारी कल्याण द्वारा आगामी 9 सितम्बर को सिरसा की नई अनाज मण्डी में व्यापारी सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में चलाई गई अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड सिरसा के जिला चेयरमैन गंगाराम गुप्ता ने बताया कि व्यापारी सम्मेलन में मुख्य मंत्री क्षति पूर्ति बीमा, व्यापारियों के लिए निजी दुर्घटना बीमा योजना के साथ-साथ हाल ही में एक नई योजना जोकि बाढ़ व आगजनी से दुकान पर कोई नुकसान हो जाए तो उसका भी बीमा दिया जाएगा।

गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में व्यापारियों को नए-नए व्यापार करने के लिए सब्सिडी वाले लोन व जिला उद्योग केन्द्र द्वारा उद्योग लगाने में सहायता के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि व्यापारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए, इसलिए हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के प्रदेश चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल,, वाईस चेयरमैन श्रीनिवास गोयल व उपायुक्त सिरसा पार्थ गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। मेरी सभी व्यापारी भाईयों से निवेदन किया कि 9 सितम्बर दोपहर साढ़े तीन बजे नई अनाज मण्डी में पहुंचकर सरकार द्वारा व्यापारियों को दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं।