home page

दिव्यांगजनों के अधिकार सुरक्षित रखने के लिए यूडीआईडी लागू, कार्ड बनाने में सिरसा जिला अग्रणी: आयुक्त मक्कड़

दिव्यांगजनों की समस्याएं सुनते तथा बस स्टैंड के निकट स्थित एटीएम में सुविधाएं जानते दिव्यांग जन आयुक्त राजकुमार मक्कड़

 | 
Picture 1 and 2. People's Commissioner Rajkumar Makkar listening to the problems of Divyangjan and knowing the facilities at the ATM located near the bus stand

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। 
हरियाणा के दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि दिव्यांगजनों के अधिकार सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश में यूडीआईडी कार्ड लागू हो चुका है। सिरसा जिला दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने में अग्रणी है। दिव्यांगजन को नौकरी या अन्य किसी प्रकार का सरकारी लाभ लेने के लिए यूडीआईडी देना जरूरी होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा यूडीआईडी बनाई जा रही हैं, ताकि दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिल सके। उन्होंने कहा कि यूडीआईडी को पेंशन से लिंक किया जाना है, ऐसे में सभी दिव्यांगजनों के यूडीआईडी बनाएं जाएं।
आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में दिव्यांगजनों के लिए लगाए गए खुले दरबार में दिव्यांगजनों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए भी कहा। इससे पहले उन्होंने स्थानीय राजकीय नेशनल महाविद्यालय में भवन व रैंप का उद्घाटन किया। तत्पश्चात उन्होंने बस स्टैंड व सिविल अस्पताल में दिव्यांगजनों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। बस स्टैंड में दिव्यांगों के लिए सुविधाएं न होने तथा शौचालय का गेट कम चौड़ा होने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बसों में चढऩे के लिए हैंडल भी होने चाहिए ताकि दिव्यांगजनों को बस में चढ़ते वक्त किसी तरह की दिक्कत न हो। 

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया सम्मानित
दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। इसके अलावा दिव्यांग खिलाड़ी द्वारा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ज्ञान सिंह, शिक्षा विभाग से बीआरपी अनिता छाबड़ा व विशेष अध्यापक महेंद्र प्रताप को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  
 इस अवसर पर एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी महावीर गौदारा, नायब तहसीलदार हरीश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।