युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आजाद केलनियां गिरफ्तार

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। युवा कांग्रेस द्वारा देश में महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद घेराव के दौरान सिरसा से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद केलनियां को दिल्ली में समर्थकों सहित गिरफ्तार कर लिया गया। आजाद केलनियां ने कहा कि सरकार तानाशाही नीतियां अपनाकर देश में माहाल खराब करने पर तुली हुई है। लोगों को धर्म और जाति के नाम पर लड़वाया जा रहा है। केलनियां ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है और आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है। बेरोजगारी के मामले में तो देश नंबर वन हो गया है। करोड़ों युवाओं को रोजगार देने की बात कर सत्त्ता में आई सरकार आज युवाओं को रोजगार देने के नाम पर बरगला रही है। भर्तियों के नाम पर युवाओं से पैसे एकत्रित किए जा रहे हंै और उसके बाद भर्तियों को किसी न किसी कारण से रोक दिया जाता है। केलनियां ने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा सरकार की विफलता का साक्षात उदाहरण है। सरकार की शह पर वहां लगातार हिंसा हो रही है। इसी प्रकार नूंह में भी जिस प्रकार हिंसा हुई, वो सरकार की नाकामी के कारण ही हुई। सरकार चाहती तो उसे रोक सकती थी, लेकिन सरकार जानबूझकर आग में घी डालने का काम किया। आने वाला समय कांग्रेस का है। केलनियां ने कहा कि सरकार की कुटनीतियां लोगों को समझ आ चुकी है और अब वो दिन दूर नहीं जब लोग अपने वोट की चोट से इस तानाशाही सरकार को सत्त्ता से बाहर करेंगे।