युवा डिग्रियां जलाकर 17 सितंबर को मनाएगी बेरोजगारी दिवस: नवदीप कंबोज

सिरसा। प्रधानमंत्री के जन्मदिन व सीएम के 17 सितंबर के सिरसा दौरे को यूथ कांग्रेस बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी। जो हरियाणा कभी रोजगार के मामले में नंबर वन था, आज वही हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है। मैरिट के आधार पर नौकरियां देने का दम भरने वाली सरकार में किस कदर नौकरियों के लिए पैसे की बंदरबांट हो रही है, ये किसी से छिपा नहीं है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन व मुख्यमंत्री के सिरसा दौरे पर 17 सितंबर को सभी युवा अपनी डिग्रियां जलाकर विरोध जताएंगे।
उक्त बातें यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवदीप कंबोज ने स्थानीय कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। कंबोज ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जितनी भी भर्तियों के लिए परीक्षाएं हुई, वो सरकार की नाकामी के कारण रद्द कर दी गई। अधिकतर परीक्षाओं के पेपर लीक कर दिए जाते हंै, जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की नियत में खोट है।
कंबोज ने कहा इस सरकार की नियत रही है कि शिक्षा व रोजगार को खत्म किया जाए, क्योंकि शिक्षा जहां सरकार से सवाल करेगी, वहीं रोजगार भी दिलाएगी। प्रदेश का युवा बेरोजगार सडक़ों पर घूम रहा है।
रोजगार न होने के कारण युवा नशे की गर्त में जा रहा है। उन्होंने सरकार की साइक्लोथोन यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को यात्रा निकलवानी थी तो युवाओं से निकलवाती, ताकि युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता का संदेश जाता, लेकिन सरकार अधिकारियों से यात्रा निकलवाकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रही है।
उन्होंने ताजा मामले में प्रदेश के खेल मंत्री के मामले में सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इससे ज्यादा और विडंबना क्या होगा, जब आरोपी होने के बाद भी मुख्यमंत्री द्वारा ये कहा जा रहा है कि वो संदीप सिंह का इस्तीफा नहीं लेंगे।
उन्होंने कहा कि इस घटना से सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का सच भी सामने आ गया है। इस अवसर पर उनके साथ ऐलनाबाद विधानसभा से गजेंद्र सिंह, हरविंद्र सिंह, छतरपाल, शिवराज सिंह रानियां, सुरेंद्र सूर्या, मोहित कंबोज, गुरांश, प्रद्युमन मौजूद थे।