आज से बैंकों में बदले जाएंगे ₹2000 के नोट, ये नियम करने होंगे फॉलो

देश में 2000 रुपये के नोट जल्द बंद होने जा रहे हैं. ऐसे में जिन लोगों के पास ये नोट हैं वो इन्हें आज से किसी भी बैंक की ब्रांच में बदल सकते हैं. नोटों को बदलने का काम 30 सितंबर तक चलेगा. वहीं आरबीआई ने भले इन नोटों को बंद करने का ऐलान कर दिया हो, लेकिन इनका लीगल टेंडर स्टेटस बना रहेगा, यानी आप इससे अभी भी खरीदारी कर सकते हैं.
आरबीआई ने 2000 के नोटों को बदलने की कुछ गाइडलाइंस भी तय की हैं. लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि एक लिमिट में इन नोटों को बदलने के लिए आपको ना तो कोई फॉर्म देना होगा और ना ही कोई आईडी प्रूफ दिखाना होगा.
कैश लाएं और कैश पाएं
आरबीआई की गाइडलाइंस के हिसाब से यदि कोई व्यक्ति 2000 रुपये के 10 नोट यानी 20,000 रुपये लेकर बैंक जाता है, तो बिना किसी पूछताछ के उसके नोट बदल दिए जाएंगे. वहीं एक दिन में 20,000 रुपये तक के नोट ही बदले जा सकेंगे.