ऐसे ठिकाने लगेंगे बंद हो रहे ₹2000 के नोट, किसी से बनेगा पेन, कोई बनेगा कार्डबोर्ड
Wed, 24 May 2023
| 
देशभर में अब ₹2000 के नोटों को बदलने का काम शुरू हो चुका है जो 30 सितंबर 2023 तक चलेगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने इन नोटों को बंद करने का फैसला किया है, हालांकि इनका लीगल टेंडर बना रहेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आरबीआई के पास लौटने वाले ₹2000 के इन नोटों से खूबसूरत पेन, गिफ्ट आइटम और कार्डबोर्ड बनते हैं. इन्हें आप खरीद भी सकते हैं. आखिर कैसे स्क्रैप करता है आरबीआई इन नोटों को? चलिए बताते हैं…
बंद हुए ₹2000 के नोट बैंकों के माध्यम से आरबीआई के 19 अलग-अलग रीजनल ऑफिस में पहुंचते हैं. यहां पर इन नोटों को ‘करेंसी वेरिफिकेशन एंड प्रोसेसिंग सिस्टम’ (CVPS) की प्रक्रिया से गुजरना होता है. इस पूरे सिस्टम की खासियत ये है कि इसमें असली और नकली नोट की पहचान करने का गुण होता है.