निवेशकों पर होगी पैसों की बरसात, 1, 2 नहीं इस हफ्ते आ रहे 10 आईपीओ
Updated: Sep 18, 2023, 11:14 IST
| 
शेयर बाजार निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. इस हफ्ते एक दो नहीं बल्कि 10 आईपीओ निवेशकों पर पैसा बरसाने के लिए आ रहे हैं. अगर आप पिछले हफ्ते निवेश करने से चूक गए थे. इस हफ्ते में पूरी भरपाई कर सकते हैं. इस हफ्ते बाजार का फोकस आरआर काबेल, सामही होटल्स, ज़ैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज और माइकल कॉफमैन सपोर्टिड यात्रा ऑनलाइन के आईपीओ पर रहने वाला है, जिसका लक्ष्य निवेशकों से 4,673 करोड़ रुपये जुटाना है. समही होटल्स आईपीओ और जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज आईपीओ 18 सितंबर यानी आज बंद हो रहे हैं, जबकि यात्रा ऑनलाइन आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट से 20 सितंबर को बंद हो रहा है. एसएमई सेगमेंट से, सेलेकोर गैजेट्स आईपीओ, होलमार्क ऑप्टो-मेक्ट्रोनिक्स आईपीओ और कोडी टेक्नोलैब आईपीओ 20 सितंबर को बंद होंगे. आइए उन कुछ कंपनियों पर एक नजर डालते हैं, जो इस सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही हैं, साथ ही कुछ जो शेयर बाजार में लिस्टिंग होंगे.