जामिया जॉब उत्सव में 120 छात्रों को मिली नौकरी, 60 से ज्यादा कंपनियों ने लिया हिस्सा
May 9, 2023, 09:05 IST
| 
यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल (यूपीसी ), जामिया मिलिया इस्लामिया JMI ने एक जॉब कम इंटर्नशिप फेयर “करियर कनेक्ट” (जॉब उत्सव) का आयोजन 3 और 4 मई, 2023 को हाइब्रिड मोड में किया. इसका आयोजन नंदी फाउंडेशन और महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के सहयोग से आयोजित किया गया था. आईईएस नई दिल्ली इस कार्यक्रम का एसोसिएट स्पॉन्सर था.
इस जॉब उत्सव को लेकर छात्रों के जबरदस्त उत्साह के अंदाज़ा इस बात से लगाय जा सकता है की अलग-अलग पाठ्यक्रमों के 2000 से ज्यादा छात्रों ने इस जॉब फेयर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया.