home page

Instagram डाउन होने से 180,000 यूजर्स को हुई परेशानी, मिनटों में कर डाली रिपोर्ट्स

 | 
Instagram डाउन होने से 180,000 यूजर्स को हुई परेशानी, मिनटों में कर डाली रिपोर्ट्स


मेटा स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम टेक्निकल समस्या के तहत कुछ समय के लिए डाउन रहने के बाद ठीक हो गया था. इस टेक्निकल इश्यू ने दुनिया भर में हजारों यूजर्स के अकाउंट पर ससर्विस इफेक्ट हुई थी. 180,000 से ज्यादा यूजर्स ने आउटेज के टाइम पर इंस्टाग्राम पर एक्सेस नहीं कर पाने की सूचना दी.


आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 100,000 से ज्यादा, कनाडा में 24,000 और ब्रिटेन में 56,000 से ज्यादा यूजर्स को इंस्टाग्राम चलाने में परेशानी आई. डाउनडिटेक्टर यूजर्स के साथ कई सोर्सेस से स्टेट्स रिपोर्ट कलेक्ट करके आउटेज को ट्रैक करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक , टेक्निकल प्रॉब्लम्स की वजह से कुछ यूजर्स को इंस्टाग्राम एक्सेस में परेशानी हुई थी लेकिन ये समस्या जल्द ही ठीक हो गई.

इंस्टाग्राम पर चार दिन में हुआ था दुसरा आउटेज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर केवल चार दिन में ये दूसरा आउटेज था ये एक एक ग्लोबल आउटेज था जिसकी कई यूजर्स ने शिकायत की कि उन्हें इंस्टाग्रम पर एक्सेस करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा इसमें फीड से लेकर स्टोरी और पोस्ट नहीं कर पाने की समस्या शामिल हैं. कुछ यूजर्स को लॉगइन करने और न्यू यूजर्स ने अपने रील सेक्शन में जीरो आने की परेशानी बताई.