रोजगार मेला से 71000 युवाओं को मिली नौकरी, 13 अप्रैल को पीएम मोदी देंगे नियुक्ति पत्र
71000 youths got jobs from employment fair, PM Modi will give appointment letters on April 13
Updated: Apr 12, 2023, 07:36 IST
| 
Rozgar Mela 2023: केंद्र सरकार के पीएम रोजगार मेला योजना से नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अप्रैल, 2023 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र देंगे. इस दौरान लगभग 71,000 नव नियुक्त भर्तियों को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा. रोजगार मेला के सफल प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी नौकरी पाने वाले युवाओं को संबोधित भी करेंगे.
इससे पहले जनवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रोजगार मेला’ अभियान के तहत करीब 71,000 नव-नियुक्त भर्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे. पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन नियुक्ति पत्रों को विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वितरित किया गया था.