आर्मी डेंटल कॉर्प्स में 90 फीसदी पोस्ट पुरुषों के लिए, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

ADC Vacancy: आर्मी डेंटल कॉर्प्स (ADC) में सिर्फ 10 फीसदी महिलाओं की ही भर्ती की जाती है. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. सशस्त्र बलों को निर्देशित करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि Army Dental Corp में महिलाओं की भर्ती के लिए केवल 10% पद आरक्षित करना ठीक वैसा ही है, जैसे घड़ी को उल्टी दिशा में चलाना. शीर्ष अदालत में हुए सुनवाई के दौरान इसने कहा कि पहली नजर में भर्ती परीक्षा में पुरुषों के लिए 2394 सीटें रखना और महिलाओं को सिर्फ 235 सीटों तक सीमित रखना सेना के भेदभावपूर्ण रुख को दिखाता है.
वहीं, सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने एडीसी में पुरुषों के लिए ऐसे रिजर्वेशन पर कोई आदेश पारित नहीं किया है. रिजर्वेशन पर फैसला आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस प्रमुख द्वारा आंतरिक रूप से लिया गया है.
महिलाओं के लिए ज्यादा सीटों की मांग!
सुप्रीम कोर्ट ने ये भी देखा कि महिलाएं 10 गुना ज्यादा मेधावी हैं, फिर भी उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. महिलाओं को पुरुषों के साथ प्रतिस्पर्धा करने से रोकना संविधान के अनुच्छेद 15 के खिलाफ है. इस अनुच्छेद हमें समानता की गारंटी देता है.