एक दिन पहले विपक्ष को विशेष सत्र का एजेंडा बताएगी सरकार, 17 को बुलाई सर्वदलीय बैठक

संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले सरकार ने सभी दलों की बैठक बुलाने का फैसला किया है. 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र से पहले जिस तरह से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, उससे उम्मीद की जा रही है कि बैठक में सरकार विशेष सत्र का एजेंडा पेश कर सकती है. गौरतलब है कि विपक्ष लगातार सरकार पर विशेष सत्र शुरू होने से पहले एजेंडा जारी नहीं करने पर सवाल उठाता रहा है.
केंद्रीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. संसद के विशेष सत्र को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसमें एक देश एक चुनाव, महिला आरक्षण सहित संविधान संशोधन समेत कई बिल पेश होने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से ऐसी किसी भी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है.