home page

अमेरिका में उपलब्ध रहेगी अबॉर्शन पिल, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की बैन लगाने की मांग

Abortion pill will be available in America, Supreme Court rejects demand for ban
 | 
अमेरिका में उपलब्ध रहेगी अबॉर्शन पिल, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की बैन लगाने की मांग


अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने अबॉर्शन पिल मिफेप्रिस्टोन पर बैन लगाने की मांग को खारिज कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को फ्रीज करते हुए अबॉर्शन पिल तक अस्थायी पहुंच को बरकरार रखा है. दरअसल इस पिल पर टेक्सास के एक संघीय जज ने देशव्यापी प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था. इस फैसले के बाद से ही कानूनी लड़ाई शुरू हो गई थी. वहीं एक वाशिंगटन के जज ने कहा था कि इस गोली को कम से कम 12 राज्यों में उपलब्ध रखना चाहिए.


अमेरिका में आधे से ज्यादा अबॉर्शन के लिए लिए मिफेप्रिस्टोन पिल का इस्तेमाल किया गया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जब तक ये मामला कोर्ट में चलेगा, तब तक ये दवा बाजारों में उपलब्ध रहेगी. इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्याय विभाग ने एक इमरजेंसी अपील दायर की थी. इस अपील में निचली अदालत के उस पर फैसले पर रोक लगाने की मांग की गई थी जिसमें मिफ्रेपिस्टोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला सुनाया गया था.

FDA ने दी है पिल को मंजूरी
बता दें, इस मामले में एक अपील कोर्ट ने पिल पर प्रतिबंध को ब्लॉक कर दिया था लेकिन पहुंच पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट के पास चला गया था. अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इस दवा की उपलब्धता को मंजूरी दी हुई है. एक आंकड़े के मुताबिक अमेरिका के करीब 50 लाख लोग मिफ्रेपिस्टोन टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं. इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसले को दो दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया था. जजों को इस पर विचार करने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया गया था.