home page

आदित्य चौटाला ने किया भादरा तालाब पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ

 | 
आदित्य चौटाला ने किया भादरा तालाब पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ


सिरसा। मार्किटिंग बोर्ड के चेयरमैन व भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल चौटाला ने बुधवार को शहर की शान कहे जाने वाले भादरा तालाब पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ वार्ड पार्षद कौशल्या वर्मा भी मौजूद थीं। जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट कपिल सोनी ने बताया कि 50 लाख रुपए की लागत से इस पार्क का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

जिसमें पौधे, बैंच, घास, टाइलें, पानी की पाइप सहित अन्य कार्य शामिल हैं। इस मौके पर आदित्य चौटाला ने कहा कि सरकार ने पार्कों की देखरेख के लिए हाल ही में बजट जारी किया है। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि ईमानदारी से जीर्णोद्धार कार्य को पूरा करें।

अगर इस कार्य में कोई कोताही बरती गई तो बर्दाश्त नहीं होगी। इस अवसर पर चेयरमैन ने पार्क में पौधारोपण भी किया। नगर पार्षद कौशल्या वर्मा ने बताया कि किसी समय में भादरा तालाब पार्क शहर की शान हुआ करता था, लेकिन देखरेख के अभाव में और कुछ रसूखदार लोगों की मनमानी के कारण हरे-भरे पार्क को ग्रहण लग गया। अनदेखी के बअभाव में हरा-भरा पार्क कचरे में ढेर में तबदील हो गया।

पार्क की स्थिति को लेकर वे लगातार प्रशासनिक तंत्र को अवगत करवाती रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। देर से ही सही, अब पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया है, जिससे पार्क में सैर के लिए आने वाले लोगों को यहां बेहतर वातावरण मिलेगा। आसपास के लोगों ने भी जीर्णोद्धार कार्य शुरू करवाने पर चेयरमैन व पार्षद कौशल्या वर्मा का आभार जताया। इस मौके पर उनके साथ महिला मोर्चा अध्यक्ष जसविंद्र पाल पिंकी, नगर पार्षद हरीश मेहता, पूर्व पार्षद हुकम चंद वर्मा, राजेंद्र रेणु, दुली चंद सेनी, नेम चंद शर्मा, रामजी लाल सैनी, सूबे सिंह खोवाल, गिरधारी वर्मा, जसवंत रजोरा, मुकेश जालंधरा, जसविंद्र कौर, जोगेंद्र, तरसेम बाजीगर, इंद्राज वर्मा, बिल्लु अरोड़ा, तरुण भाटी, महेश चिड़ावा वाले, कपिल वर्मा, पुष्पा कांटीवाल, सोनिया शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।