home page

AI: आ चुका है खूंखार इरादों वाला चैटबॉट, क्या इंसान की बनाई चीज खत्म कर देगी दुनिया?

AI: A chatbot with sinister intentions has arrived, will the world be destroyed by man-made things?
 | 
AI: A chatbot with sinister intentions has arrived, will the world be destroyed by man-made things?


बचपन में जब विज्ञान पर निबंध लिखने को कहा जाता था तो मैं एक रटी-रटाई लाइन चिपका देती थी- अगर समय पर ध्यान न दिया गया, तो विज्ञान विनाश का कारण बन जाएगा. आज AI से जुड़ी तमाम खबरों के बाद इस बात ने ध्यान खींचा है. आजकल आर्टिफीशियल इंटेलिजेंट से बने चैटबॉट्स के कई कारनामे सामने आ रहे हैं. लेकिन टेक्नोलॉजी का इतना आगे जाना हमारी मुसीबत बढ़ा सकता है.


पिछले कुछ दिनों से ChaosGPT नामके चैटबॉट को लेकर काफी बातें हो रही हैं. इस चैटबॉट ने खुद कहा है कि ये इंसानों को पूरी तरह से खत्म करना चाहता है. इतना ही नहीं ये दुनिया में कब्जा करने के इरादे रखता है. ये सारी बातें चैटबॉट ने यूट्यूब वीडियो और ट्वीट पर कही हैं.


ChaosGPT क्या कर सकता है?
जाहिर है ChatGPT के लॉन्च के बाद से AI को महत्त्व दिया जाने लगा है. अब सिर्फ बातचीत ही नहीं बल्कि कई मुश्किल कामों को भी AI पूरा कर सकता है. ऐसा ही चैटबॉट ChaosGPT भी है, जिसे कुछ बदलावों के साथ बनाया गया है. लेकिन ये इंसानों के लिए खतरा बन सकता है. ये चैटबॉट न्यूक्लियर वेपन्स को खोज सकता है और दूसरे AI एजेंट्स को नौकरी दे सकता है.

ChaosGPT की चेक लिस्ट में 5 टारगेट हैं, जो इसने खुद के लिए तय किए हैं. इंसानों को खत्म करना, दुनियाभर में आक्रामकता फैलाना, अराजकता, चीजों को तहस-नहस करना शामिल है. इसके बाद चैटबॉट बचे हुए लोगों को थैनोस की तरह कंट्रोल करके अमर हो जाना चाहता है.