कैंसर के राक्षस को हरा सकता है AI, वैज्ञानिकों ने बनाया ये पावरफुल टूल

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी आपकी दुनिया बदलने को तैयार है. लाइफ में बहुत कुछ आसान और सहज होने वाला है. दिल के सफल ऑपरेशन के बाद अब वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और शोधकर्ताओं की एक टीम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का एक ऐसा मॉडल बनाया गया है जो कैंसर की सटीक पहचान कर सकता है. साथ ही रोगियों को दिये जाने ट्रीटमेंट की भी नई राह खोल सकता है.
कैंसर जैसा कि हम सभी जानते हैं, यह एक घातक बीमारी है. इस पर विजय पाना आसान नहीं. दुनिया भर में कैंसर को मात देने के लिए अनेक प्रकार की कोशिशें अब भी जारी हैं. लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इसके निदान की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है.
हर साल कितने लोग कैंसर से मरते हैं?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक कैंसर दुनिया भर में तमाम मौतों की सबसे बड़ी वजह है. हर छह मौतों में से एक मौत कैसर से होती है. इस लिहाज से कैंसर से हर साल करीब एक करोड़ लोगों की मौत हो जाती है.